नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- टीवी का लोकप्रिय शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक बार फिर इमोशनल ट्विस्ट के साथ दर्शकों के दिलों में जगह बना रहा है। दरअसल, अभिरा की जिंदगी में परेशानियों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जेल से रिहाई के बाद भी वह अंदर से टूटी हुई है, लेकिन अरमान उसके लिए उम्मीद की आखिरी किरण बनकर सामने आएगा।ट्रॉमा से जूझ रही है अभिरा कई दिनों तक जेल में रहने और परिवार से दूर रहने के बाद अभिरा घर तो लौट आएगी, लेकिन जेल के काले अनुभव और मायरा के किडनैपिंग की यादें उसे सताएंगी। शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिरा रिहा होने के बाद खुद को कमरे में बंद कर लेगी। वह किसी से भी बात करने से कतराएगी। सूरत की रौशनी को भी अपने पास नहीं पहुंचने देगी।अरमान बनेगा सहारा इस मुश्किल वक्त में अरमान पूरी कोशिश करेगा कि अभिरा को इस ट...