नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- टीवी का सबसे चर्चित शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अब एक नए ट्विस्ट की ओर बढ़ रहा है। आने वाले एपिसोड्स दर्शकों की धड़कनें बढ़ाने वाले हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि अरमान कोर्ट में नए सबूत पेश करेगा। इन सबूतों के आधार पर कोर्ट, अभिरा को बाइज्जत बरी कर देगा। अरमान तुरंत अभिरा को अपने साथ पौद्दार हाउस लेकर जाएगा।दादी-सा करेंगी स्वागत घर लौटने पर दादी-सा, अभिरा की आरती उतारेंगी और परिवार के बाकी लोग भी उसका स्वागत करेंगे, लेकिन इस खुशी के बीच अभिरा अंदर से अब भी गहरे ट्रॉमा में रहेगी।अभिरा हुई बेचैन इमोशनल पल तब आएगा जब मायरा, अभिरा को "मां" कहेगी। यह सुनकर अभिरा असहज हो जाएगी। उसे शर्म आएगी और अपना चहरा छिपाने के लिए वह कमरे की ओर भागेगी। उसकी हालत देख मायरा भी चौंक जाएगी।अरमान ने थामा अ...