नई दिल्ली, जून 2 -- टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ढेर सारा इमोशन और ट्विस्ट देखने को मिलेगा। अभिरा, विद्या का मूड ठीक करने के लिए उन्हें ट्रीट देती है। तीनों सड़क किनारे एक्स्ट्रा बटर वाली पाव भाजी खाते हैं और हंसते-खिलखिलाते नजर आते हैं। तभी वहां अंशुमन आता है। अंशुमन दूर से दादी-सा, विद्या और अभिरा को देखकर दंग रह जाता है। उसे समझ नहीं आता है कि ये तीनों अपना फैमिली फंक्शन छोड़कर यहां की पाव भाजी क्यों खा रही हैं। अपने शक को दूर करने के लिए अंशुमन, अभिरा से नजदीकियां बढ़ाता है। आने वाले एपिसोड में अंशुमान, अभिरा के घर पहुंच जाएगा। वह अभिरा से पूछेगा कि क्या मैं आपका हाथ पकड़ सकता हूं? अभिरा दंग रह जाएगी। वहीं दादी-सा और विद्या, अंशुमान और अभिरा को पास लाने की प्लानिंग करेंगे। इधर अंशुमन और अभिरा की दोस्ती बढ़ेगी। उधर अरमान उदयप...