नई दिल्ली, अगस्त 20 -- टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को ट्विस्ट और इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा। अभिरा शादी का जोड़ा पहनकर कोर्ट मैरिज के लिए पहुंचेगी, जहां अंशुमन उससे साफ कह देगा कि वह यह शादी नहीं करना चाहता। अंशुमन, अभिरा को समझाएगा कि अरमान ही उसका सही लाइफ पार्टनर है, जो हर परिस्थिति में उसके साथ खड़ा रहता है। यह सुनकर अभिरा हैरान रह जाएगी।दोस्ती का वादा और मौत का सदमा अंशुमन और अभिरा इस नतीजे पर पहुंचेंगे कि वे हमेशा दोस्त की तरह रहेंगे। मन की बातें करने के बाद जब अभिरा और अंशुमन कैफे से निकल रहे होंगे तब अंशुमन के सीने में दर्द उठेगा और वह गिर जाएगा। कैफे में मौजूद डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देंगे। अभिरा को उस डॉक्टर पर विश्वास नहीं होगा और वह अंशुमन को हॉस्पिटल लेकर जाएगी, जहां डॉक्टर भी उसे ...