नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आज के एपिसोड में गीतांजलि, मायरा के पास जाएगी। मायरा यूट्यूब से चोटी बनाना सीखेगी। ये देखकर गीतांजलि परेशान हो जाएगी। गीतांजलि, मायरा से कहेगी, 'आप चोटी बनाना क्यों सीख रही हो मायरा? मैं हूं न। मैं बना दूंगी आपकी चोटी।' मायरा कहेगी, 'मैं अपने लिए नहीं, मम्मी की चोटी बनाने के लिए ये वीडियो देख रही हूं।' गीतांजलि, मायरा को भड़काने की कोशिश करेगी। दादी-सा, मायरा और गीतांजलि की बातें सुन लेंगी। दादी-सा, मायरा को अभिरा के पास भेज देंगी और गीतांजलि को खरीखोटी सुनाएंगी। दादी-सा कहेंगी, 'तुम्हारा बस चले तो तुम आज भी मायरा पर अपना हक जमाओ।' गीतांजलि कहेगी, 'जी हां, बिल्कुल और वो गलत नहीं होगा क्योंकि मैंने मायरा के साथ अभिरा से ज्यादा समय बिताया है।' दादी-सा कहेंगी, 'रिश्ते की गहराई वक्त की मौह...