नई दिल्ली, जुलाई 31 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा, मायरा को जूता पहनाती है, लेकिन मायरा को पसंद नहीं आता है। जब अभिरा, मायरा के लिए पराठा बनाकर लाती है तब भी मायरा गीतांजलि और अरमान को ही याद करती है। वह अभिरा के हाथ का पराठा खाना से मना कर देती है। विद्या, मायरा को समझाने की कोशिश करती है। विद्या, मायरा से कहती है कि अभी तक आप पापा के हाथ का खाना खा रही थीं अब मम्मी के हाथ का खा लो। ये सुनते ही मायरा को गुस्सा आ जाता है। मायरा कहती है कि ये मेरी मम्मी नहीं हैं। मैं तो इन्हें जानती भी नहीं हूं फिर ये मेरी मम्मी कैसे हो सकती हैं। मेरी मम्मी गीतू बनेगी। ये तो क्यूट आंटी हैं। मेरे पापा और मम्मी माउंट आबू में हैं। इतना कहते ही मायरा अंदर चली जाती है। वहीं अभिरा रोने लगती है और तभी दरवाजे पर दस्तक होती है। जब अभिरा दरवाजा खोलती है तब...