नई दिल्ली, मई 23 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा के दिमाग में एक गजब का आइडिया आएगा। वह विद्या और दादी-सा के साथ वो आइडिया शेयर करेगी। आइडिया सुनने के बाद दादी-सा और विद्या खुश हो जाएंगी। उन्हें लगेगा कि इस आइडिया की वजह से उनका बिजनेस ग्रो करेगा और उनकी परेशानियां कम हो जाएंगी। दादी-सा और विद्या को समझाने के बाद अभिरा अपने आइडिया पर काम शुरू करेगी। अभिरा अपने सारे कलेक्शन्स की तस्वीरें लेगी और उन तस्वीरों को ऑनलाइन पोस्ट कर देगी। इतना ही नहीं, वह दादी-सा का नंबर भी डाल देगी ताकि कोई भी कस्टमर उन्हें सीधे कॉल करके ऑर्डर दे सके। ये करते ही दादी-सा के फोन पर एक कॉल आएगा। जब दादी-सा कॉल उठाएंगी तब बच्ची की आवाज सुनकर दंग रह जाएंगी। उन्हें पता नहीं होगा कि कॉल पर उनकी परपोती पूकी है, लेकिन अभिरा को उस बच्ची से स्पेशल कनेक्शन फील होने ...