नई दिल्ली, जून 7 -- टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अपनी कमाल की कहानी और ट्विस्ट के जरिए दर्शकों को बांधे रखता है। बीते कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे इस सीरियल में लीप के बाद काफी चीजें बदल चुकी हैं। सीरियल की कहानी अभी उदयपुर में अरमान की अपनी बेटी मायरा से जुड़ी जर्नी के इर्द-गिर्द घूम रही है। मायरा (पूकी) इस शहर में एक डांस कॉम्पटिशन के सिलसिले में आई है। समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर इस धारावाहिक में आगे एक बड़ा दिलचस्प ट्विस्ट आने वाला है क्योंकि फिर एक बार अरमान और अभिरा आमने-सामने होंगे।फिर आमने-सामने होंगे अरमान-अभिरा फैंस जिस मौके का काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे वो आने वाला है और अरमान-अभिरा का यह आमना-सामना काफी इमोशनल सीक्वेंस होगा। लंबे इंतजार के बाद जब अरमान और अभिरा फिर एक बार आमने-सामने आएंगे तो कि...