नई दिल्ली, फरवरी 2 -- टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का अपकमिंग एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहने वाला है। शो का नया प्रोमो वीडियो मेकर्स ने जारी कर दिया है जिसमें दिखाया गया है कि गोयनका परिवार उस वक्त परेशान हो जाएगा जब पूरा घर छान मारने पर भी अभीर कहीं नहीं मिलेगा। उधर पौद्दार परिवार में भी हड़कंप मच जाएगा क्योंकि बहुत खोजने पर भी चारू नहीं मिल रही होगी। अभिरा को यह समझते देर नहीं लगेगी कि किसी वजह से शायद अभीर घर छोड़कर चला गया है।पौद्दार और गोयनका हाउस में मचेगा हड़कंप उधर पौद्दार परिवार में अरमान को अपनी बहन की फिक्र हो रही होगी और उसे समझ आ जाएगा कि शायद आर्यन इस बारे में कुछ जानता है। आर्यन बात छिपा नहीं सकेगा और जितना कुछ भी जानता है वो बता देगा। अरमान जब कहेगा कि आर्यन जब तुझे पता है तो तू बता क्यों नहीं रहा है? तब आर्यन अपने ...