नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- YRKKH New Promo Video: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का अपकमिंग एपिसोड काफी दिलचस्प रहने वाला है। शो के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अभिरा की लंबे वक्त से चल रही कोशिश कामयाब होगी। अभिर और कियारा की मेहंदी और संगीत सेरिमनी के दौरान कुछ ऐसा होगा जिसकी कल्पना दादी सा और कृष ने भी नहीं की होगी।शादी में होते-होते टलेगा बड़ा हादसा स्पॉयलर वीडियो में दिखाया गया है कि संगीत सेरिमनी के दौरान जब एक-एक करके परिवार के सभी लोग स्टेज पर परफॉर्म कर रहे होंगे तब विद्या और काजल की परफॉर्मेंस के दौरान कुछ शॉकिंग होगा। विद्या डांस करते-करते स्टेज से फिसल जाएगी। वह लड़खड़ा कर मंच से गिरने ही वाली होगी कि काजल उसे संभाल लेगी। दोनों का एक दूसरे के प्रति भरोसा और प्यार दोनों जागेंगे। लेकिन उसके बाद एक बहुत शॉकिंग चीज ...