नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- YRKKH Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में आगे चलकर अभिरा की मुश्किलें और भी बढ़ने वाली हैं। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है जिसमें दिखाया गया है कि रूही और अरमान दक्ष को लेकर कहीं गई होगी जहां काउंटर पर खड़ा शख्स अरमान की तारीफ करेगा और कहेगा। आप बहुत अच्छे पिता हैं सर, जो अपने बच्चे के साथ आए हैं। अरमान सफाई देने की कोशिश करेगा और कहेगा, "जी, मैं... इस बच्चे का..."अरमान को पापा कहकर बुलाएगा रूही का बेटा अरमान इससे पहले कि अपनी बात पूरी कर पाए दक्ष उसके सीने से लग जाएगा और तुतलाई सी आवाज में उसे पापा कहेगा। रूही खुशी से चहक उठेगी और कहेगी। तुमने देखा अरमान, दक्ष ने तुम्हें पापा कहा। अरमान भी इस खुशी को महसूस करेगा। लेकिन वहीं दूर खड़ी अभिरा जो कि अरमान को बच...