नई दिल्ली, जुलाई 14 -- समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इमोशनल ट्विस्ट आने वाला है। दरअसल, कियारा को अभीर पर शक होने लगा है। कियारा को लग रहा है कि अभीर परेशान है, लेकिन अभिरा के लिए वह खुश होने का नाटक कर रहा है। ऐसे में कियारा, अभीर के पास जाएगी और उससे सच जानने की कोशिश करेगी। इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, कहानी में ट्विस्ट तब आएगा जब अभीर, कियारा के सामने टूट जाएगा। इतना ही नहीं, रोते-रोते अभीर, कियारा को अपनी परेशानी की वजह भी बताएगा। अभीर, कियारा को बताएगा कि चारू अब इस दुनिया में नहीं रही। ये सुनते ही कियारा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। वहीं दर्शको को इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा। दूसरी तरफ, अभिरा, अरमान के बिहेवियर से परेशान रहेगी। वह अरमान से अकेले में बात करेगी और अरमान को दूसरा मौका दे...