नई दिल्ली, मई 17 -- YRKKH Leap Spoiler: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में जल्द ही 6 साल का लीप आने जा रहा है, जिसके बाद कहानी पूरी तरह बदल जाएगी। मेकर्स पहले ही झलक दे चुके हैं कि लीप के बाद किरदारों की जिंदगी कितनी बदल जाएगी। शो में आगे आप देखेंगे कि अरमान और अभिरा दोनों लीप के बाद अलग-अलग राज्यों में रहने लगेंगे। अरमान अपनी बेटी पूकी के साथ रहेगा और अपनी पहचान से लेकर हुलिया तक सब बदल लेगा। उधर अभिरा अकेली जिंदगी बसर करेगी।परिवार को जोड़ने की कोशिश करेगी अभिरा अब सीरियल में आगे भी ट्विस्ट आने वाला है। इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक कहानी में ट्विस्ट आने से पहले इसमें एक जरबदस्त इमोशनल ट्विस्ट आएगा। मेकर्स दर्शकों को वो वजह देना चाहते हैं जिसके चलते वो कनविंस हो सकें कि अभिरा और अरमान का अलग होना जस्टिफाइड है। अपक...