नई दिल्ली, मार्च 22 -- टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में आखिरकार वो पल आ पहुंचा है जब रूही और अभिरा साथ में हॉस्पिटल पहुंचेंगे और डॉक्टर सरोगेसी की प्रक्रिया शुरू करेगी। लेकिन दोनों को इस बात का जरा भी अहसास नहीं है कि मनीष जी और सुवर्णा भी इसी हॉस्पिटल में कुछ काम से पहुंचे हुए हैं। सीरियल के शनिवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि जब रूही प्रोसीजर के लिए डॉक्टर के साथ अंदर जाएगी तब अभिरा उसके बच्चे दक्ष को लेकर बाहर ही इंतजार करेगी। मनीष और सुवर्णा तब वहीं से गुजर रहे होंगे और सुवर्णा को दक्ष की एक झलक दिखाई पड़ेगी।अभिरा के डॉक्यूमेंट देख सुवर्णा को लगेगा शॉक वह मनीष गोयनका से इसका जिक्र करेगी, लेकिन मनीष कह देंगे कि तुम्हें गलतफहमी हुई होगी। सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है और इसमें दिखाया गया है कि हॉस्पिटल...