नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- YRKKH Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का अपकमिंग एपिसोड दर्शकों के लिए एक शॉकिंग ट्विस्ट लेकर आने वाला है। सीरियल में पिछले दिनों एक लीप आया जिसके बाद कहानी से लेकर किरदारों तक कई बड़े बदलाव हुए। समृद्धि शुक्ला, रोहित पुरोहित, रोमित राज और गर्विता साधवानी स्टारर टीवी सीरियल में लगातार आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स फैंस का इसमें रुझान बनाए रखते हैं और हालिया एपिसोड के बाद शो की टीआरपी को तगड़ी रफ्तार मिली है। रोहित की मौत के बाद भावनाओं से लबरेज यह कहानी और भी दिलचस्प हो चुकी है।अभिरा को पता चलेगा कृष का सीक्रेट रोहित की मौत के बाद रूही का दिल टूटा हुआ है और अरमान-अभिरा उसे संभालने और वापस नॉर्मल लाइफ में वापस लेकर आने की भरसक कोशिश कर रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा को कृष के बारे...