नई दिल्ली, जून 14 -- टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में आए 7 साल के लीप ने चीजें काफी हद तक बदल दी हैं। अब अरमान और अभिरा एक दूसरे से दूर हो चुके हैं, दोनों अलग-अलग रहते हैं, लेकिन शायद किस्मत दोनों को वापस करीब लाना चाहती है। जहां अरमान पहले ही अभिरा को देख चुका है, वहीं अभिरा अभी उस कड़वे सच से अनजान है, जिसके बगैर वह इतने सालों तक एक दर्दनाक जिंदगी जीती रही है। सीरियल में अभी दिखाया जा रहा है कि मायरा अभिरा के करीब आ गई है और अरमान यह जानने के बावजूद सीधे तौर पर इस मामले में दखल नहीं दे पा रहा है।अभिरा को पता चलेगा अरमान का सच उसे इस बात का डर है कि अगर अभिरा को मायरा का सच पता चल गया तो वह शायद उसे उसकी बेटी से दूर कर देगी। भीतर ही भीतर अरमान अभिरा के साथ भी दोबारा जिंदगी शुरू करना चाहता है और उससे मिलना चाहता है लेकि...