नई दिल्ली, जून 16 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आज के एपिसोड ने जहां कई भावनात्मक पल दिखाए, वहीं सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं भी तेजी से सामने आ रही हैं। एपिसोड में अभिरा के इमोशनल ब्रेकडाउन और अरमान से जुड़ी उसकी उलझनों ने फैंस को भावुक कर दिया, लेकिन साथ ही नाराजगी भी जताई गई। आज के एपिसोड में दिखाया गया कि कैसे अरमान और अभिरा के बीच की अनकही बातें, अधूरे इमोशन्स और टूटा हुआ रिश्ता अब भी दोनों को भीतर से झकझोर रहा है। एक साइलेंट कॉल, एक अधूरा संवाद और ढेर सारी यादें-इन सबने अभिरा को एक बार फिर कमजोर बना दिया। लेकिन यही बात दर्शकों को पसंद नहीं आई। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, *"बस एक रिक्वेस्ट है मेकर्स से, हमें अभिरा का स्ट्रॉन्ग कमबैक देखना है। हम नहीं चाहते कि वो फिर से उसी इंसान के पास लौटे जिसने उसे बार-बार तोड़ा है।"* ...