नई दिल्ली, अगस्त 12 -- टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आज के एपिसोड में दिखाया गया कि अरमान अपना लुक बदलकर गोयनका हाउस पहुंचता है। वह अभिरा से कहता है कि वह डांस टीचर है, लेकिन अभिरा उसे पहचान लेती है। अरमान, अभिरा से माफी मांगता है और कहता है कि वह उसकी मदद करना चाहता है। अभिरा, अरमान से पूछती है, 'तुम मेरी मदद कैसे करोगे? तुम्हें तो डांस नहीं आता है।' अरमान कहता, 'मुझे डांस नहीं आता है, लेकिन मुझे मायरा की पसंद और नापसंद पता है।' इसके बाद अरमान, अभिरा को उस स्टेप के बारे में बताता है जो मायरा पिछले कॉम्पिटिशन में करना चाहती थी। इतना ही नहीं, अरमान, अभिरा के साथ मिलकर उस डांस स्टेप की प्रैक्टिस भी करना है। ये सब देखकर दर्शकों का दिमाग खराब हो गया। दरअसल, जब अरमान, मायरा के साथ माउंट आबू में रहता था और तब अरमान ने मायरा के साथ ड...