नई दिल्ली, मई 28 -- स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक तरफ जहां अरमान और पूकी की जोड़ी दर्शकों को पसंद आ रही है, वहीं सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वाहवाही बटोर रही है अभिरा, विद्या और दादी-सा की तिकड़ी। बुधवार के एपिसोड में इन तीनों के बीच की हल्की-फुल्की नोकझोंक और घर के कामों को मिल-बांटकर करने वाला ट्रैक दिखाया गया। खासकर बर्तन धोने के सीन में जो प्यारी-सी लड़ाई दिखाई गई, उस पर फैंस फिदा हो गए।क्या बोल रहे दर्शक? एक फैन ने लिखा, "दादी-सा और विद्या ने अभिरा को नौकर नहीं बनाया, बल्कि बराबरी का साथ दिया।" वहीं दूसरे यूजर का कहना था, "बर्तन के पीछे इन तीनों की लड़ाई बहुत क्यूट है।" तीसरे ने लिखा, "इन तीनों की ज़िंदगी मुश्किलों से भरी है, लेकिन वे छोटी-छोटी चीज़ों में खुशियां ढूंढ लेती हैं। यही तो असली फैमिली वाइब है।"इस...