नई दिल्ली, मई 12 -- टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी और इसके किरदारों में नयापन लाने के लिए मेकर्स ने शो में फिर एक लीप लाने का फैसला किया है। इस लीप के बाद कहानी 5-7 साल आगे चली जाएगी। लीप के बाद दिखाया जाएगा कि पूकी बड़ी हो चुकी है और खबर है कि इस रोल के लिए मेकर्स ने एक कमाल की चाइल्ड एक्टर को हायर किया है। अब इस नई एंट्री के बाद एक तरफ जहां अरमान की जिंदगी में फिर एक बार ढेर सारी खुशियां होंगी, वहीं अभिरा की जिंदगी कैसे बसर होगी यह देखना दिलचस्प होगा।फिर अलग होंगे अरमान और अभिरा जहां अरमान और अभिरा यह मानकर चल रहे थे कि बच्चे के आने के बाद उनकी जिंदगी खुशियों से भर जाएगी और दोनों करीब आएंगे, वहीं अभी तक इसका ठीक उलटा होता नजर आ रहा है। अरमान का लगाव बच्चे के प्रति इतना बढ़ गया है कि उसने अपनी पत्नी को नजरअंदाज करना शुरू...