नई दिल्ली, मई 17 -- YRKKH New Entry: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' बीते कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। कहानी में लगातार आने वाले उतार-चढ़ाव और ट्विस्ट लोगों का इसमें रुझान बनाए रखते हैं। साल 2009 में शुरू हुए इस सीरियल में अभी तक ना जाने कितने ही ट्विस्ट आ चुके हैं और कितनी ही बार पूरी की पूरी पीढ़ी बदल चुकी है। अब फिर एक बार मेकर्स कहानी में 6 साल का लीप लाकर सब कुछ बदलने की फिराक में हैं, ताकि दर्शकों को नयापन महसूस हो। इसके बाद कई पुरानी चीजें हटा दी जाएंगी और कुछ नए किरदारों की भी एंट्री होगी। इसमें पहला नाम रहने वाला है टीवी एक्ट्रेस रुहीन अली का।लीप के बाद सीरियल में आएंगे कई ट्विस्ट चर्चा है कि अरमान और अभिरा अलग हो जाएंगे। अरमान जहां पूकी के साथ रहेगा वहीं एक एक्सीडेंट के बाद अभिरा कहीं चली जाएगी। लगातार छोटा औ...