नई दिल्ली, मई 16 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो ने साफ कर दिया है कि शो में छह साल का लीप आने वाला है। प्रोमो में ये भी दिखाया गया है कि लीप के बाद अरमान और अभिरा अलग हो जाएंगे। इतना ही नहीं, अरमान, अभिरा से नफरत करने लगेगा और पूकी को अभिरा की पछाई से भी दूर रखने की कोशिश करेगा। प्रोमो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि अरमान वकालत छोड़ देता है। वह आरजे बन जाता है। अभिरा, पूकी के जन्मदिन पर उसको याद करती है। उसके जन्मदिन का केक काटती है और उसकी तस्वीर देखकर कहती है, 'किस्मत ने क्यों मुझे मेरी बच्ची से अलग कर दिया? क्या गलती थी मेरी जो मुझे अकेले जीने पर मजबूर कर दिया?' इसके बाद अरमान का सीन दिखाया जाता है। अरमान के सामने अभिरा की फोटो आती है। अरमान भड़क जाता है और कहता है, 'अपने अतीत की परछाई मैं अपनी बेटी ...