नई दिल्ली, मई 11 -- टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी बीते कुछ वक्त से एक ही ट्रैक पर चल रही है जिसके चलते अब लोग भी इससे ऊबने लगे हैं। ऐसे में खबर है कि मेकर्स शो को नई रफ्तार देने के लिए इसमें एक लंबा लीप लाने का प्लान कर रहे हैं। यह कोई छोटा-मोटा लीप नहीं होगा, बल्कि इस महाट्विस्ट के बाद कहानी पूरे 7 साल आगे बढ़ जाएगी। YRKKH का सबसे मशहूर कपल अरमान और अभिरा, इस लीप के बाद अलग हो जाएंगे और कहानी बिलकुल नए ट्रैक पर चली जाएगी और इसका जिम्मेदार और कोई नहीं अरमान ही होगा।अकेले पूकी की परवरिश करेगा अरमान टेली एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक अरमान का पूकी को लेकर इतना ज्यादा प्यार और पॉसेसिवनेस ही उसके अभिरा से अलग होने की वजह बनेगा। अरमान और अभिरा का अलग होना बहुत दर्दनाक होगा। एक एक्सीडेंट होगा जिसमें ऐसा माना जाएगा कि अभिर...