नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- YRKKH 8 November 2025 Written Update: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के शनिवार के एपिसोड में कियारा अपने दिल की फीलिंग्स अभिर के सामने रखेगी। दोनों एक दूसरे के साथ कुछ वक्त बिताते हैं। मनोज को घर पर इस बात की फिक्र खाए जा रही होगी कि कियारा अभी तक घर नहीं लौटी है, लेकिन वो इस बात से अनजान है कि वो अभिर के साथ है। मनोज कियारा को कॉल करने की कोशिश करता है लेकिन उसे कोई अपडेट नहीं मिलता है।साथ रात बिताएंगे अभिर-कियारा उधर अभिर और कियारा का रिश्ता एक कदम और आगे बढ़ जाएगा। दोनों एक दूसरे के साथ इंटीमेट होते हैं और दर्शकों को शो में कुछ रोमांटिक मोमेंट देखने को मिलेंगे। कुछ वक्त बात कियारा की आंख एक फोन कॉल से उठेगी। वो देखेगी कि अभिर अभी भी सो रहा है और उसके हटने पर वो उसकी कमर पर हाथ रख देता है। मनोज इस बात को ल...