नई दिल्ली, जनवरी 7 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान जीत जाता है। अरमान, पौद्दार फर्म खरीद लेता है। ऐसे में दादी-सा राहत की सांस लेती हैं। अरमान, दादी-सा को मनाता है और उन्हें इलाज के लिए भेज देता है। वहीं घरवाले अरमान के लिए पार्टी रखते हैं। पार्टी में सब अरमान को बधाई देते हैं और तभी तान्या, कृष को लेकर आती है। कृष सबके सामने अरमान से माफी मांगता है। अरमान, कृष से कहता है, 'रोज सुबह सबसे इसी तरह माफी मांगना तब तक मैं तुम्हे माफ न कर दूं।'अभिरा के पास आएगा मैसेज इसके बाद अभिरा के फोन पर एक मैसेज आता है। मैसेज में लिखा रहता है, 'तुम्हारे पति का भी वही हाल होगा जो मेरे पति का हुआ था।' अभिरा डर जाती है और तभी अभिरा की नजर उस लेडी पर पड़ती है जिसे उसने खिलौनों की दुकान पर देखा था, लेकिन इससे पहले की अभिरा उसके पास जाए वो गायब हो जाती है...