नई दिल्ली, जुलाई 3 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान, गीतांजलि से बात करने के बाद अभिरा से माफी मांगता है। गीतांजलि के मन में डर बैठ जाता है। उसे लगता है कि अगर अभिरा को मायरा का सच पता चला तो वो मायरा को उससे दूर कर देगी। ऐसे में वह बस स्टैंड से वापस अरमान के घर आती है। वह कियारा से लिफ्ट मांगती है। बातों-बातों में कियारा को पता चलता है कि गीतांजलि, अरमान की मंगेतर है। कियारा, गीतांजलि को अरमान के पास छोड़कर पौद्दार हाउस जाती है। जब अरमान, अभिरा को मायरा का सच बताने वाला होता है तभी गीतांजलि उसे रोक देती है। गीतांजलि, अभिरा के हाथ से अरमान का हाथ छीन लेती है और अभिरा से कहती है कि उसे अरमान से अकेले में बात करनी है। गीतांजलि, अरमान के सामने गिड़गिड़ाती है, लेकिन अरमान नहीं मानता है। गीतांजलि के जाने के बाद दादी-सा, अरमान से बात करती ह...