नई दिल्ली, जनवरी 3 -- टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का शनिवार का एपिसोड आपके लिए काफी दिलचस्प रहने वाला है। अभिरा जब कावेरी की देखभाल कर रही होगी तब उसी बीच अचानक मनीषा वहां आएगी। पूछने पर पता चलेगा कि मनीष बहुत तनाम में है क्योंकि उसके पास कोई काम नहीं है। इसी बारे में सोच-सोचकर उसका ब्लड प्रेशर बहुत गिर गया है। डॉक्टर सलाह देगा कि मनोज को दवाओं से ज्यादा जेहनी सुकून और पॉजिटिव माहौल की जरूरत है।अरमान की केस के लिए कड़ी मेहनत अरमान केस की तैयारी में इस हद तक डूबा है कि वह रात भर सोता भी नहीं है। अभिरा भी छिपकर पैसों का इंतजाम करने और उसकी मदद करने की कोशिश करती है। इस बीच संजय बंसल अब केस लड़ने से कतरा रहे हैं। वही संजय जो पहले किसी केस से नहीं डरते थे। ऐसा इसलिए क्योंकि कृष की हरकतों ने उनका कॉन्फिडेंस तोड़ दिया है। हालातों को देख...