नई दिल्ली, जनवरी 29 -- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 29 January 2026 Written Update: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आज के एपिसोड में विद्या विलेन का किरदार निभाएगी। दरअसल, पूरा पौद्दार परिवार मायरा की परफॉर्मेंस देखने जाता है। विद्या, मायरा से मिलती है और उससे पूछती है कि क्या अभिरा और वाणी भी फाइनल में पहुंच गए हैं? मायरा उन्हें बताती है कि अभिरा की वजह से वाणी फाइनल्स में पहुंच गई है। एक तरफ, जहां घर के बाकी सदस्य मायरा को समझाने की कोशिश करते हैं। वहीं दूसरी तरफ विद्या, मायरा से अकेले में बात करती है।मायरा के कान भरेगी विद्या विद्या, मायरा से कहती है कि अगर वाणी जीत जाएगी तो वो पौद्दार हाउस में ही रुकने की कोशिश करेगी और तुम्हारे मम्मी-पापा धीरे-धीरे उसके भी मम्मी-पापा बन जाएंगे इसलिए अभिरा को मनाओ कि वो खराब परफॉर्म करे। मायरा, विद्या के ...