नई दिल्ली, जून 27 -- टीवी का पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स के चलते दर्शकों के बीच चर्चा में बना हुआ है। शो में अरमान की वापसी के बाद से कहानी में नए रंग देखने को मिल रहे हैं। आज के एपिसोड में अभिरा और अरमान के बीच जबरदस्त तकरार देखने को मिली, जिसने दर्शकों की धड़कनें और बढ़ा दी हैं। एपिसोड की शुरुआत होती है जब अरमान (रोहित पुरोहित) अभिरा (समृद्धि शुक्ला) की बर्तन धोने में मदद करता है, लेकिन अभिरा उसे पूरी तरह नजरअंदाज करती है। इसी दौरान अरमान अपनी मां विद्या से बात करता है। विद्या, अरमान से पूछती है कि उसने खाना बनाना किसके लिए सीखा और वह सात साल से किसके साथ रह रहा था? अरमान बात बदल देता है। वह कहता है कि उसे अफसोस है कि उसके फैसलों की वजह से उसके परिवार को इतनी परेशानियां झेलनी पड़ीं। इसी बीच, व...