नई दिल्ली, मई 26 -- टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा, दादी-सा और विद्या के साथ ऊटी जाएगी। जैसे ही अभिरा ऊटी पहुंचेगी उसके रेडियो पर अरमान का चैनल चलने लगेगा। अरमान की आवाज सुनकर अभिरा को धक्का लगेगा। हालांकि, नेटवर्क की दिक्कत की वजह से अभिरा, अरमान की आवाज साफ-साफ सुन नहीं पाएगी। उसे समझ नहीं आएगा कि उसने असल में अरमान की आवाज सुनी या फिर वह उसका वहम था। अभिरा अपना ध्यान अरमान के ऊपर से हटाएगी और ऊटी पहुंचेगी। ऊटी पहुंचने के बाद अभिरा अनाथालय जाएगी। वह वहां अपनी पूकी के बारे में पता करने की कोशिश करेगी, लेकिन उसे कुछ नहीं पता चलेगा। अभिरा का मूड ठीक करने के लिए विद्या और दादी-सा उसके लिए फूल लेंगे। जब दादी-सा और विद्या फूल खरीद रहे होंगे तब पूकी आएगी। पूकी जानबूझकर दादी-सा से टकरा जाएगी। वह कहेगी कि उसे वो फूल चाहिए, लेकि...