नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- YRKKH 23 November 2025 Written Update: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का रविवार का एपिसोड कहानी में तूफानी ट्विस्ट लेकर आने वाला है। पूरा परिवार जिस वक्त दादी सा की इतनी फिक्र कर रहा होगा, तभी कुछ ऐसा होगा जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। जब अभिरा दादी सा के कमरे में जाएगी तब वो नोटिस करेगी कि वो वहां नहीं हैं। वो पूरे घर में दादी सा को खोजेगी, लेकिन वो कहीं नहीं मिलेंगी। उधर अरमान पूरे परिवार को यह समझा रहा होगा कि वो आज अपनी सभी मीटिंग सभी काम कैंसिल कर दें।घर से अचानक गायब होंगी दादी सा अरमान कहेगा कि आज हम सभी लोग साथ बैठकर दादी सा की पसंदीदा फिल्म देखेंगे। सभी राजी भी हो जाएंगे, लेकिन तभी अभिरा आकर बताएगी कि दादी सा कमरे में नहीं हैं। अरमान पूछेगा कि तुमने बाकी जगह देखा? हो सकता है कि वो किचन या ल...