नई दिल्ली, मई 23 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आज के एपिसोड में बहुत सारे इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिले। शुरुआत होती है अभिरा से जो विद्या और कावेरी का उदास चेहरा देख उनसे पूछती है कि उन्हें कृष या फूफा-सा में से किसने परेशान किया? विद्या बताती है कि उनका ये हाल कृष ने किया है। अभिरा भड़क जाती है और कृष से बात करने की कोशिश करती है। हालांकि, विद्या और कावेरी उसे ऐसा करने नहीं देती हैं। पौद्दार हाउस का बदला नाम इसके बाद पौद्दार हाउस का सीन दिखाया जाता है। अब पौद्दार हाउस का नाम बंसल हाउस हो गया है। चाची-सा, चाचा-सा, कियारा, काजल, कृष और फूफा-सा बंसल हाउस में साथ रहते हैं। बंसल हाउस पर कृष का राज चलता है। वहां हर चीज कृष से पूछकर ही होती है।कृष उड़ाएगा कियारा का मजाक इसका उदाहरण तब दिखता है तब कियारा अपनी दोस्त अंजलि की शादी में जाने के लि...