नई दिल्ली, मई 20 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आज के एपिसोड की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि अभिरा, दादी-सा और विद्या के सोने का इंतजार करेगी। वह दादी-सा और विद्या के सोने के बाद उठकर पूकी के जन्मदिन का केक बनाएगी। केक बनाने के बाद अभिरा उसे प्यार से सजाएगी और फिर उसे छिपा देगी। अभिरा नींद की गोलियां लेगी, लेकिन फिर भी उसे नींद नहीं आएगी। विद्या ये सब देख लेगी, लेकिन अभिरा से कुछ नहीं कहेगी।विद्या और दादी-सा नोकझोंक अगले दिन विद्या, अभिरा को समझाएगी। वह कहेगी कि डार्क सर्कल छिपाने के लिए क्रीम लगाने की नहीं जरूरत नहीं है, नींद करने की जरूरत है। इससे पहले की अभिरा कुछ कहे दादी-सा उठ जाएंगी। दादी-सा भड़क जाएंगी क्योंकि विद्या ने उनके नहाने का पानी यूज कर लिया है। विद्या कहेगी, 'मैं अपना पानी पोंछा लगाने में यूज किया इसलिए नहाने के लिए आपका प...