नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आज के एपिसोड में अरमान, अभिरा के केस के लिए पूरी रात जागकर तैयार करेगा। सिरदर्द को ठीक करने के लिए वह दवाई लेगा। हालांकि, वह दवाई का नाम पढ़ना ही भूल जाएगा और गलती से नींद की दवाइयां ले लेगा। इसी कारण वह सुबह कोर्ट जाने के लिए उठेगा ही नहीं। दादी-सा और विद्या मिलकर अरमान को उठाने की कोशिश करेंगे, लेकिन अरमान होश में नहीं आएगा। ऐसे में कियारा, अरमान के ऊपर पानी डाल देगी। अरमान हड़बड़ाकर उठेगा और कोर्ट पहुंचेगा। वह कोर्ट में ये साबित करने की कोशिश करेगा कि अभिरा ने अंशुमन की हत्या नहीं की है। हालांकि, वह ऐसा करने में नाकामयाब रहेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कृष का वकील कोर्ट में यह साबित कर देगा कि अंशुमन की कॉफी में अभिरा ने शक्कर नहीं बल्कि जहर डाला था। वह रिपोर्ट्स और सबूत भी जमा करेगा तो उसकी ...