नई दिल्ली, अगस्त 1 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा, गीतांजलि को कॉल करेगी। जब अभिरा की गीतांजलि से बात होगी तब अभिरा को पता चलेगा कि गीतांजलि उसके घर के बाहर खड़ी है। अभिरा, गीतांजलि से खिचड़ी की रेसिपी मांगेगी। पहले गीतांजलि, अभिरा को खरीखोटी सुनाएगी और फिर खिचड़ी की रेसिपी देगी। इतना ही नहीं, गीतांजलि, अभिरा को चैलेंज भी देगी। गीतांजलि, अभिरा से कहेगी कि वह खिचड़ी तो बना लेगी, लेकिन मायरा को खिचड़ी खिला नहीं पाएगी। इतना कहने के बाद गीतांजलि वहां से चली जाएगी। अभिरा, गीतांजलि की दी हुई रेसिपी से खिचड़ी बनाएगी। मायरा खिचड़ी की खुशबू से बाहर आ जाएगी और गीतांजलि को ढूंढने लगेगी। अभिरा, मायरा को खिचड़ी खिलाने की कोशिश करेगी, लेकिन हार जाएगी। इसके बाद, अभिरा, गीतांजलि को बुलाएगी। गीतांजलि अपने हाथों से मायरा को खिचड़ी खिलाएगी। गीतांजलि और मायर...