नई दिल्ली, मार्च 18 -- ये रिश्ता क्या कहलाता है 18 मार्च: विद्या और अरमान की मुलाकात होगी। विद्या, अरमान से माफी मांगने की कोशिश करेगी। जब दादी-सा, विद्या और अरमान को साथ में देखेगी तब उसके सीने में सांप लौटने लगेंगे। वह विद्या को रोकने जाएगी और तभी बीच में अभिरा आ जाएगी। अभिरा, दादी-सा को रोकने के लिए उन्हें खरीखोटी सुनाना शुरू करेगी। दादी-सा चुप नहीं बैठेंगी। वह भी अभिरा की दुखती नस पर हाथ रख देंगे। शिवानी भड़क जाएगी। वह दादी-सा की बात का जवाब देगी। हालांकि, दादी-सा पर शिवानी की बात का कोई असर नहीं होगा। वह उल्टा शिवानी को खरीखोटी सुनाने लगेंगी। अरमान, अभिरा और दादी-सा को लड़ता देख भागकर उनके पास आएगा। अरमान, दादी-सा की बोलती बंद करवाएगा और अभिरा को वहां से लेकर चला जाएगा। इधर अभिरा के जाने के बाद बी नानू, कावेरी पौद्दार के तानों का मुंहत...