नई दिल्ली, जुलाई 18 -- चारू के निधन की खबर सुनकर कियारा टूट जाती है। वह रोते-रोते अपने कमरे की तरफ जाती है और अरमान से टकरा जाती है। अरमान, कियारा को रोता देख परेशान हो जाता है। अरमान, कियारा से पूछता है कि वह रो क्यों रही है। कियारा कहती है, 'हम छह थे भैया। अब हम चार ही बचे हैं।' अरमान को कियारा की बातें समझ नहीं आती है। अरमान, कियारा से कहता है, 'क्या कह रही है कियारा?' कियारा कुछ कहे उससे पहले ही वहां अभीर आ जाता है। अभीर, कियारा को शांत करवाता है। कियारा बिना कुछ कहे अपने कमरे में चली जाती है। अभीर भी कियारा के पीछे-पीछे उसके कमरे में जाता है। अभीर, कियारा को समझाता है कि चारू की आखिरी इच्छा यही थी कि उसके भाई की शादी धूमधाम से हो और तुम उसके बदले बारात में डांस करो। अभीर की बातें सुनने के बाद कियारा तैयार होगी और चारू की आखिरी इच्छा ...