नई दिल्ली, जुलाई 15 -- स्टार प्लस के लोकप्रिय शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आज के एपिसोड में अभिरा, अरमान से साफ-साफ कह देती है कि वह मूवऑन करना चाहती है और अब उन दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं है। इतना ही नहीं, अभिरा, अरमान को खरीखोटी भी सुनाती है। जब अरमान, अभिरा के करीब जाने की कोशिश करता है तभी वहां अंशुमन आ जाता है। अंशुमन, अभिरा से पूछता है कि वह अरमान के साथ यहीं रुकना चाहती है या फिर उसके साथ घर वापस चलना चाहती है? अभिरा कार में बैठ जाती है और कहती है, 'जब मेरा अरमान के साथ कोई रिश्ता ही नहीं है तो मैं यहां रुककर क्या करूं।' अभिरा के जाने के बाद अरमान टूट जाता है और जोर-जोर से उसका नाम पुकारने लगता है। अंशुमन, अभिरा को गोयनका हाउस लेकर जाता है और अपने हाथों से उसके हाथों में मेहंदी लगाता है। वहीं जब अरमान घर पहुंचता है तब मायरा, ...