नई दिल्ली, अगस्त 13 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आज के एपिसोड की शुरुआत में अभिरा और गीतांजलि की लड़ाई दिखाई जाती है। अभिरा, गीतांजलि पर मायरा को मैन्यूपुलेट करने का इल्जाम लगाती है। ऐसे में गीतांजलि, अभिरा को अच्छी मां न होने का ताना मारती है। अरमान भड़क जाता है और गीतांजलि पर चिल्लाने लगता है। इतना ही नहीं, वह ये भी कहता है कि अब कोई भी डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा नहीं लेगा। अभिरा, अरमान को समझाती है और मायरा की खुशी के लिए डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने की परमिशन मांगती है। अभिरा के मनाने पर अरमान मान जाता है। अभिरा घर जाती है और रातभर डांस की प्रैक्टिस करती है। अगले दिन मायरा, अभिरा के पास आती है और देखती है कि उसका फोन अभिरा के पास है। वह चुपचाप फोन उठाने की कोशिश करती है, लेकिन अभिरा देख लेती है। अभिरा, मायरा से कहती है, 'अपने मम्...