नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आने वाले एपिसोड में कहानी नया मोड़ लेने वाली है। अभीर को अपने घर में वही सैशे मिलेगा जिसकी वजह से अंशुमन की मौत हुई थी। सैशे देखकर अभीर समझ जाएगा कि यह किसी और का नहीं बल्कि कियारा का है।सच जानने के बाद अभीर, पौद्दार हाउस पहुंचकर कियारा से बात करेगा। यहां कियारा टूट जाएगी और स्वीकार करेगी कि अंशुमन की मौत की जिम्मेदार वही है। कियारा की यह बात सिर्फ अभीर ही नहीं बल्कि पूरा घर सुन लेगा।परिवार का गुस्सा फूटेगा कियारा के कबूलनामे के बाद तान्या गुस्से में आकर उसे खरी-खोटी सुनाएगी। इसके बाद चाची-सा भी आपा खो देंगी और कियारा पर हाथ उठाने की कोशिश करेंगी। दादी-सा भी गुस्से से भर जाएंगी। अभीर सबको रोकने की कोशिश करेगा, लेकिन कोई भी उसकी बात नहीं मानेगा। चाची-सा तो यहां तक कहेंगी कि किय...