नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के शनिवार के एपिसोड में कावेरी जिद करती है कि कृष सबके सामने एक खास वीडियो चलाए। कृष बात टालने की कोशिश करता है लेकिन कावेरी नहीं मानती। वो जिद पर अड़ी रहती है जिसके बाद कृष हिचकिचाते हुए वो वीडियो चला देता है, जिसे देखने के बाद कमरे में मौजूद सभी लोगों के होश उड़ जाते हैं। कावेरी पूछती है कि उसने अभी-अभी इस वीडियो में यह क्या देखा है? इस पर अरमान सफाई देता है कि यह वीडियो AI जनरेटेड था और इस तरह का वीडियो कोई भी बिना किसी खास मेहनत के तैयार कर सकता है।कावेरी उठाएगी यह बड़ा सवाल लेकिन मनोज और कावेरी यह बात मानने को तैयार नहीं होते, वो कहते हैं कि बिना असली वीडियो की मदद के कोई इतना रियल दिखने वाला वीडियो कैसे तैयार कर सकता है। अरमान सबके सामने साबित करके दिखाता है कि कैसे इस तर...