नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आज के एपिसोड में अभिरा, अरमान को परेशान देख परेशान हो जाएगी। वह रातभर ठीक से सो नहीं पाएगी इसलिए पूजा में टाइम से नहीं पहुंच पाएगी। ऐसे में फूफा-सा और तान्या भड़क जाएंगे। अभिरा, फूफा-सा और तान्या की बातें सुन लेगी। अभिरा उनसे कहेगी कि वे वीडियो को रिपोर्ट करें और कमेंट्स न पढ़ें। फूफा-सा कहेंगे, 'तुम्हारे लिए हम क्या-क्या करें अभिरा?' इसके बाद फूफा-सा, दादी-सा के पास जाएंगे। वह कहेंगे कि परिवार और फर्म के लिए अभिरा और अरमान को माफी मांगनी पड़ेगी। अभिरा भड़क जाएगी। अभिरा कहेगी कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है इसलिए वह माफी नहीं मांगेगी। इसके बाद अभिरा, फूफा-सा, तान्या और काजल को ये बात समझाने की कोशिश करेगी कि पब्लिक प्लेसेस पर पति-पत्नी का गले लगाना गलत नहीं होता। गलत उन लोगों की सोच है जो इ...