नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- रियलिटी टीवी शो 'पति पत्नी और पंगा' में हिना खान और रॉकी जायसवाल दर्शकों का जमकर एंटरटेनमेंट कर रहे हैं। हालिया एपिसोड में जब हिना खान की सास लता जायसवाल की एंट्री हुई तो ड्रामा और फन कई गुना बढ़ गया। हिना खान की सास नेशनल टेलीविजन पर अपनी बहू की बुराई करती नजर आईं। एक तरफ जहां उन्होंने खाने की टेबल पर नखरे दिखाने और कुकिंग नहीं जानने के लिए हिना को रोस्ट किया तो वहीं दूसरी तरफ यह भी कहा कि उनकी बहू वैसी संस्कारी नहीं है, जैसी वह टीवी शो YRKKH में नजर आया करती थी।शो देखकर मांगती थीं वैसी बहू जिस वक्त लता जायसवाल अपनी बहू के बारे में अंदर की बातें बता रही थीं, उस वक्त टीवी एक्ट्रेस हिना खान और उनके पति रॉकी जायसवाल का चेहरा देखने लायक था। हिना खान की सास ने 'पति पत्नी और पंगा' के एपिसोड में कहा, "'ये रिश्ता क्या कहल...