नई दिल्ली, जून 17 -- टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' बीते कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो की कहानी में अभी तक कई पीढ़ियां और पूरी की पूरी स्टार कास्ट बदल चुकी है। लेकिन मोहसिन खान और शिवांगी जोशी वाला सीजन अभी तक दर्शकों का सबसे पसंदीदा सीजन माना जाता है। मोहसिन ने शो में कार्तिक गोयनका का किरदार निभाया था। सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि मोहसिन खान शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। लेकिन क्या वाकई? एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस सवाल का जवाब दिया है।मोहसिन ने बताया शादी की खबर का सच मोहसिन खान ने मंगलवार को अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक स्क्रीशॉट शेयर किया जिसमें उनकी तस्वीर नजर आ रही है और ऊपर लिखा है- जल्द शादी करने जा रहे हैं। इन स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए कैप्शन में मोहसिन खान ने लिखा, "फेक न्यूज ब्रो। सभी ...