नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- टीवी का पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अब एक नए मोड़ पर पहुंचने वाला है। आने वाले एपिसोड्स में कहानी में कई जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। एक नया विलेन एंट्री करने वाला है, एक पुराना किरदार कुछ वक्त के लिए शो से गायब रहेगा और कियारा-अभीर की लव स्टोरी एक बार फिर चर्चा में आने वाली है।नया विलेन की एंट्री शो के ताजा प्रोमो में नए विलेन का चेहरा सामने आ चुका है। हालांकि, अभी तक उसके किरदार की डिटेल्स सामने नहीं आई हैं, लेकिन फैंस कयास लगा रहे हैं कि ये कैरेक्टर कहानी की पूरी दिशा बदल देगा। फैंस का कहना है कि इस विलेन की वजह से एक बार फिर अभिरा और अरमान के रिश्ते में दरार आ सकती है।मनीषा की विदाई मनीषा फिलहाल कुछ दिनों के लिए शो से गायब रहेगी। आज के एपिसोड में मनीषा को यह कहते हुए दिखाया गया कि वह कुछ दिनों के...