नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है': इमोशनल ड्रामा के बाद अब शो में लीप आने वाला है। ये बात किसी रिपोर्ट में नहीं कही जा रही है। इस बात का दावा शो की लीड एक्ट्रेस गर्विता साधवानी ने किया है। गर्विता शो में रूही का किरदार निभा रही हैं। गर्विता ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में ये भी बताया कि लीप के बाद शो में कौन-सा ट्विस्ट आने वाला है। पढ़िए। गर्विता ने एंटरटेनमेंट न्यूज चैनल टेली रिपोर्टर को दिए इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की है कि एक या दो एपिसोड के बाद 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में चार महीने का लीप आएगा। उन्होंने बताया कि लीप के बाद भी रूही नॉर्मल होती नहीं दिखेगी। वह अभी भी रोहित की मौत के सदमे में रहेगी। उसके लिए रोहित को भूल पाना और आगे बढ़ना मुश्किल होगा। गर्विता ने ये भी बताया कि अभिरा, रूही के लिए बेबीमून प्लान करेगी...