नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में बहुत सारा ड्रामा देखने को मिलेगा। अरमान और अभिरा अपनी ऐनिवर्सरी को स्पेशल बनाने की प्लानिंग करेंगे, लेकिन तभी विद्या बीमार होने का नाटक करेगी। विद्या के कारण अरमान, अभिरा के पास नहीं जा जाएगा। जब अभिरा को पता चलेगा कि विद्या ने बीमार होने का नाटक किया था तब वह सीधे विद्या के पास जाएगी और उसपर अपना गुस्सा निकालेगी। अभिरा, विद्या पर झूठ बोलने का आरोप लगाएगी, लेकिन विद्या बोलेगी कि वह सच में बीमार है। ऐसे में दोनों के बीच बहस होने लगेगी। मामला तब बिगड़ेगा जब अरमान अपनी मां का साइड लेगा। अभिरा टूट जाएगी और वहां से चली जाएगी, लेकिन ड्रामा यहीं खत्म नहीं होगा। विद्या, अरमान से पूछेगी कि अभिरा, मायरा की फीलिंग्स को इग्नोर क्यों कर रही है। अरमान, विद्या को बताएगा कि मायरा, अ...