नई दिल्ली, मई 22 -- टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के एपिसोड की शुरुआत अभिरा से होगी। अभिरा, विद्या और दादी-सा के साथ मिलकर पूकी के जन्मदिन का केक काटेगी। केक खाते वक्त अभिरा, पूकी को; विद्या, अरमान को और दादी-सा अपने बच्चों को याद करेंगी। इसके बाद अरमान का सीन दिखाया जाएगा। अरमान, माहिरा का जन्मदिन धूमधाम से मनाएगा। माहिरा से बात करते वक्त अरमान फ्लैशबैक में जाएगा। सात साल पहले जब अरमान और पूकी अलग हो गए थे तब अरमान पूरी तरह टूट गया था। वह शराब पीकर सड़क पर पड़ा हुआ था। वहीं अभिरा जख्मी हालत में भी पूरे शहर में पूकी के मिसिंग पोस्टर्स लगा रही थी। अभिरा द्वारा लगाए गए पोस्टर्स देख एक आदमी ने अरमान को कॉल किया था और उसे उसकी पूकी सौंपी थी। अरमान ने अभिरा को पूकी के बारे में नहीं बताया था और ऊटी शिफ्ट होने का फैसला लिया था। एक तरफ अरम...