नई दिल्ली, जुलाई 11 -- टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में इमोशनल ट्विस्ट आएगा। दरअसल, जब सभी लोग अभिरा और तान्या की मेहंदी की तैयारियां में व्यस्त होंगी तब अरमान और अभिरा साथ वक्त बिताएंगे। तैयारियों के बीच अचानक दादी-सा को इस बात का एहसास होगा कि अभिरा घर पर नहीं है। गीतांजलि बताएगी कि अरमान भी कहीं नहीं मिल रहा है। ऐसे में सब डर जाएंगे।अरमान और अभिरा की बातचीत वहीं दूसरी तरफ अरमान, अभिरा के ऑटो को बीच सड़क पर रोक देगा। वह नशे में अभिरा को परेशान करने लगेगा। अभिरा कहेगी, 'मुझे परेशान कर लिया। अब चैन मिल गया।' अरमान, अभिरा को अपनी बाहों में कैद कर लेगा। अभिरा कहेगी, 'मुझे जाना है।' अरमान कहेगा, 'मुझे जीना है और तुम्हारा बिना ये संभव नहीं है।' अभिरा, अरमान को धक्का देकर वहां से जाने की कोशिश करेगी और तभी अरमान अपन...