नई दिल्ली, मई 14 -- टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में पांच साल का लीप आएगा। लीप के बाद सिर्फ अभिरा और अरमान के रिश्ते में ही नहीं, अन्य रिश्तों में भी दरार देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं, फूफा-सा, पौद्दार परिवार को बहुत बड़ा धोखा देंगे जिसकी वजह से पूरा परिवार बिखर जाएगा और दादी-सा को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ेंगी। इंडिया फाेरम की रिपोर्ट के मुताबिक, शो में एक या दो नहीं सीधे पांच साल का लीप आएगा। अरमान और अभिरा का रिश्ता पहले से भी ज्यादा नाजुक मोड़ पर आ खड़ा हो जाएगा। अरमान की वजह से सिर्फ उसकी शादीशुदा जिंदगी ही नहीं, उसका पूरा परिवार भी बिखर जाएगा।वे लोग राजा से रंक बन जाएंगे। दरअसल, फूफा-सा पौद्दार लॉ फर्म के पेपर्स बनवाते हैं। जब दादी-सा हड़बड़ी में रहती हैं तब वह उन पेपर्स को दादी-सा के पास ले जाते हैं। दादी-सा जल्दबाजी में पेपर्स...